सोयाबीन रिपोर्ट: कीमतों में मजबूती

बीते सप्ताह के दौरान सोयाबीन में मांग बनी रहने से 100 - 130 रुपये प्रति क्विंटल की मजबूती दर्ज हुई, प्लांटों की मजबूत मांग के चलते सोयाबीन की कीमतों में सुधार हुआ। बीते सप्ताह एमपी और महाराष्ट्र में सोयाबीन प्लांट डिलीवरी रेट में 150 रुपये/क्विंटल की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। सोयामील और सोया तेल की कीमतों में मजबूती से सोयाबीन को समर्थन मिला है। महाराष्ट्र कीर्ति प्लांट डिलीवरी भाव 4650 का समर्थन ले कर बढ़ी। अब तक यह अपने सपोर्ट लेवल से 200 रुपये ऊपर बढ़ चुका है। सोयामील की कीमतों को भी 38000 के स्तर पर समर्थन मिला है जहाँ से अब लगभग 2000-3000 रुपये/टन तक बढ़ गया है। आयात में अब नरमी से अब प्लांटों को अपनी खरीद के लिए स्थानीय आपूर्ति पर निर्भर रहना होगा। मलावी सरकार ने 8 अप्रैल से सोयाबीन के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। हालाँकि, मलावी भारत को सोयाबीन का प्रमुख निर्यातक नहीं है क्योंकि इसने 23 अप्रैल से फरवरी 2024 तक केवल 4023 टन का निर्यात किया है। महाराष्ट्र कीर्ति प्लांट के लिए अगला रेजिस्टेंस 5000 पर नजर आ रहा है। सोयामील और सोया तेल में रिकवरी का समर्थन मिलने से सोयाबीन की कीमतें 100-150 रुपये तक बढ़ सकती हैं। व्यापारियों को इस रिकवरी का उपयोग ऊपरी स्तर पर स्टॉक को खाली करने के लिए करना चाहिए

Insert title here