चावल - ज्यादा घटने की गुंजाइश नहीं

उत्पादक मंडियों में सभी तरह के बासमती प्रजाति के धान की आपूर्ति घट गई है, इन सब के बावजूद भी मार्च क्लोजिंग के बाद इस समय डॉमेस्टिक मार्केट में ग्राहकी का अभाव बना हुआ है तथा पिछले दिनों की आई तेजी के बाद निर्यातक भी नीचे वाले भाव में माल काम खरीद रहे हैं, जिससे बाजार 100 रुपए घटकर 1509 सेला चावल के 6700/6750 रुपए प्रति क्विंटल रह गए हैं। इसके अलावा चावल 1718 एवं 1401 में भी गिरावट आ गई है, लेकिन वर्तमान भाव में अब और घटने की गुंजाइश नहीं है।

Insert title here