मक्का : आवक बढ़ने से अभी और मंदे के आसार

बिहार में रबी सीजन की मक्की की नई फसल की आवक इस वक्त 3 दिन में 32 प्रतिशत बढ़ गई है, जिससे बाजार 75 रुपए प्रति कुंतल टूट गए हैं तथा भविष्य में 100 - 200 रुपए और लुढ़कने के आसार बन गए हैं। मक्की की फसल रबी एवं खरीफ दोनों ही सीजन में आती है। अक्टूबर से मार्च माह तक यूपी मध्य प्रदेश राजस्थान महाराष्ट्र आंध्र प्रदेश कर्नाटक सभी राज्यों की खरीफ सीजन की मक्की आकर 68-70 प्रतिशत निपट चुकी है। अब वर्तमान में बिहार के खगड़िया बेगूसराय गुलाब बाग दरभंगा मानसी सेमापुर कटिहार पूर्णिया शिवहर सुपौल लाइन में मक्की तैयार खड़ी है। दरभंगा गुलाब बाग लाइन में नये माल का दबाव 32 प्रतिशत बढ़ गया है, वहां इसके भाव नमी के हिसाब से 2020 - 2070 रुपए प्रति कुंतल के बीच रह गए हैं, जो हरियाणा पंजाब पहुंच में 2300 - 2350 रुपए बिक रहा है। गौरतलब है कि जब बिहार की मक्की 2400 रुपए बिकेगी, तो उस स्थिति में एमपी-राजस्थान की मकई के पड़ते समाप्त हो जाते हैं, क्योंकि बिहार की मकई में स्टार्च की मात्रा अधिक होती है तथा क्वालिटी हाइब्रिड होने से अधिकतर इंडस्ट्रीज इसी की खपत करती है। मध्य प्रदेश राजस्थान में भी अभी पुराने माल स्टॉक में पड़े हुए हैं तथा अगले 15 दिनों के अंतराल बिहार के उत्पादक मंडियों में मक्की की आवक दोगुनी हो जाएगी। इस स्थिति में ऐसा लग रहा है कि इसी महीने के अंतिम सप्ताह तक 100 रुपए प्रति क्विंटल मकई के भाव और टूट जाएंगे। वर्तमान में जो मक्की बिहार में 2050 रुपए प्रति क्विंटल आज की तारीख में बिक रही है, उसके भाव 1950 रुपए बन सकते हैं। हालांकि कुछ कारोबारी मकई के उत्पादन 70/72 लाख मीट्रिक टन को देखते हुए 1900 रुपए प्रति क्विंटल के भाव खगड़िया लाइन में बिकने के भी कयास लग रहे हैं, लेकिन गेहूं बाजार सहित अन्य सीरियल जिंसों के भाव ऊंचे होने से 1950 रुपए का घर तोड़ना इस बार मुश्किल लग रहा है। गौरतलब है कि खरीफ सीजन में इस बार मक्की का उत्पादन 227 लाख मैट्रिक टन के करीब हुआ है तथा काफी माल निपट चुके हैं। कुछ माल स्टॉक में है, लेकिन रबी सीजन की मक्की बिहार में गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 6 लाख मीट्रिक टन अधिक बैठने का अनुमान कारोबारी व किसान लग रहे है, इस स्थिति में अभी ठहर कर करना चाहिए। वहां की मक्की हरियाणा पंजाब पहुंच में भी 2200 रुपए तक एक बार नीचे में बिकने की धारणा दिखाई दे रही है।

Insert title here