Image not Found
मसाला रिपोर्ट

लालमिर्च : घटी कीमत पर भी लालमिर्च का उठाव सुस्त ही बना हुआ है। इसके परिणामस्वरूप यहां 334 नंबर लालमिर्च 19 हजार रुपए प्रति क्विंटल के पूर्वस्तर पर ही टिकी रही। हाल ही में इसमें 500 रुपए की तजी आई थी। गुंटूर में करीब 50 हजार बोरियों की आवक होने तथा कीमत बीते दिन के स्तर पर ही बनी होने की जानकारी मिली। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में लालमिर्च में मंदी की आशंका नहीं है। लौंग: घटी कीमत पर लौंग की बिक्री में सुधार दर्ज किया गया। इसके फलस्वरूप यहां लौंग 25 रुपए तेज होकर 850 रुपए। प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। इससे पूर्व हाल ही में इसमें 10-15 रुपए की मंदी आई थी। अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपया कमजोर ही बना होने से बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में लौंग मजबूत ही बनी रह सकती है। छोटी इलायची: आज हुई हैडर सिस्टम नीलामी में छोटी इलायची की आवक बढ़कर 47,053 किलोग्राम की होने की सूचना मिली। आवक तुलनात्मक रूप से ऊंची होने के बाद भी मजबूत लिवाली निकलने से इसकी औसत नीलामी कीमत तेज होकर 2340.62 रुपए प्रति किलोग्राम पर जा पहुंचने की जानकारी मिली। इससे पूर्व 14 सितम्बर को हुई इस नीलामी में यह कीमत 2249.26 रुपए थी। यहां बढ़ी हुई कीमत पर भी स्टॉकिस्टों की लिवाली सुस्त ही बनी होने से ने से छोटी इलायची साढ़े सात एमएम 2300 रुपए प्रति किलोग्राम के पूर्वबंद स्तर पर ही रुकी रही। हाल ही में इसमें 25-50 रुपए की तेजी आई थी। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में छोटी इलायची में मंदी की आशंका नहीं दिख रही है। कालीमिर्च :घटी कीमत पर भी कालीमिर्च का उठाव सुस्त ही बना हुआ है। यही वजह है कि यहां कालीमिर्च मरकरा 695 रुपए प्रति किलोग्राम के पूर्वस्तर पर ही स्थिर बनी रही। हाल ही में इसमें 10-15 रुपए की मंदी आई थी। कोच्चि में आवक तथा कीमत एक दिन पूर्व के स्तर पर ही बनी होने की रिपोर्ट मिली। श्रीलंका के हल्की क्वालिटी के मालों से बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में कालीमिर्च में तेजी की आस नहीं है। जीरा :बढ़ी हुई कीमत पर भी जीरे की बिक्री में और वृद्धि हुई। यही वजह है कि यहां जीरा सामान्य 300 रुपए और तेज होकर 27,800 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गया। हाल ही में इसमें 500 रुपाए की तेजी आई थी। ऊंझा में जीरे की करीब 8-9 हजार बोरियों की आवक होने तथा 50-75 रुपए प्रति 20 किलोग्राम की तेजी आने की रिपोर्ट मिली। सटोरियों की लिवाली घटने से सक्रिय वायदा 30 रुपए या 0.11 प्रतिशत नरम होकर 26,640 रुपए पर आ गया। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में जीर में मजबूती बनी रह सकती है।

Insert title here