सरसों बाजार रिपोर्ट

सरसों का भाव अपने ऊपरी स्तर से 500 रुपये प्रति क्विंटल तक टूट चुका है और पिछले कुछ दिनों के कारोबार को देखें तो ऐसा लगता है कि बाजार अपनी बॉटम तलाश रहा है। व्यापारियों के मन में डर बना हुआ है कि पिछले दो-तीन सालों की तरह इस साल भी दिवाली के बाद सरसों के भाव में बड़ी गिरावट होगी। लेकिन इस साल सरसों का स्टॉक इतना भी ज्यादा नहीं है कि पिछले साल जैसी गिरावट आए। सरसों की आवक का कमजोर रहना इस बात की पुष्टि करता है कि स्टॉक कम है। पिछले साल इसी समय सरसों की आवक 5 लाख बोरियों की थी, लेकिन इस साल यह लगातार 3 लाख बोरियों के नीचे चल रही है। हम मानते हैं कि डर के माहौल में बाजार नीचे जा रहा है, लेकिन 6500 के आसपास गिरावट रुक जानी चाहिए। यह कहा जा सकता है कि सरसों के बाजार में बड़ी तेजी बिल्कुल नहीं है, लेकिन बड़ी मंदी की संभावना भी ना के बराबर है। दिवाली के बाद बाजार स्थिर होता नजर आ सकता है। ज्यादा स्टॉक होल्ड में रखना एक रिस्क हो सकता है सरसों में डिमांड अनुसार माल खरीद और बेचते चले ज्यादा माल स्टॉक में न रखे।

Insert title here