बारीक चावल-मिलिंग पड़ता नहीं

सरकार को चावल उद्योग को बचाने के लिए बासमती चावल पर लगा हुआ मिनिमम निर्यात मूल्य हटा दिया है तथा गत माह गैर बासमती चावल के निर्यात से 10 प्रतिशत ड्यूटी हटा दिया। नये धान के भाव ऊंचे होने से यूपी हरियाणा पंजाब की राइस मिलों में मिलिंग पड़ता काफी महंगा हो गया है तथा मंडियों में आवक नये धान की काफी कट गई गई है, जिस कारण राइस मिलें पड़ते के अभाव में बिकवाल नहीं आ रही है। उधर ईरान के लिए निर्यात में रिस्क है, लेकिन मिलिंग पड़ते को देखते हुए धीरे धीरे तेजी की संभावना प्रबल हो गई है। इधर खरीफ धान की आवक हरियाणा पंजाब में बढ़ गई है, उससे निर्मित चावल की पकाई बढ़िया नहीं है, जिस कारण बढ़िया माल की कदर बढ़ गई है तथा मिलिंग पड़ता महंगा हो गया है।

Insert title here