सोयाबीन के भाव एमएसपी से नीचे, सरकारी कोशिशें फेल!!
केंद्र सरकार ने सितंबर में खाद्य तेल के शुल्क मुक्त आयात को समाप्त कर 20 प्रतिशत टैक्स लागू कर दिया। दलील थी कि इससे किसानों को सोयाबीन का अच्छा दाम मिल सकेगा भले ही खाद्य तेलो के दाम थोडे बढ़ जाए। इसके असर से खाद्य तेलों के दाम ऐन त्योहारी सीजन में उछल गए लेकिन सोयाबीन एमएसपी से नीचे ही बिक रहा है। यानी उपभोक्ताओं का तो नुकसान हुआ लेकिन किसानों को लाभ नहीं मिला। इन दिनों तमाम मंडियों में सोयाबीन का दाम सरकारी समर्थन मूल्य से काफी नीचे चल रहा है। दूसरी ओर केंद्र सरकार मप्र समेत अन्य सोयाबीन उत्पादक राज्यों में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीद की घोषणा भी कर दी। इसका भी असर नहीं पड रहा है। केंद्र सरकार ने 2024-25 के वर्तमान मार्केटिंग सीजन के लिए सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2023-24 के 4600 रुपये प्रति क्विंटल से 292 रुपये या 6.3 प्रतिशत बढ़ाकर 4892 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है जबकि इसका औसत थोक मंडी भाव 4500-4600 रुपये प्रति क्विंटल के बीच चल रहा है। सरकार ने किसानों से एमएसपी पर सोयाबीन की विशाल मात्रा की खरीद का ऐलान किया था और नाफेड तथा एनसीसीएफ जैसी एजेंसियों ने इसकी खरीदारी भी आरंभ कर दी है। बता रहे हैं कि सरकारी गुणवता के मानक सख्त है और खरीद की गति धीमी। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले सप्ताह के अंत तक सरकारी एजेंसियों द्वारा मूल्य समर्थन योजना के तहत मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात एवं तेलंगाना जैसे राज्यों में कुल मिलाकर केवल 26,442 टन सोयाबीन की खरीद की गई। केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने सितम्बर में राष्ट्रीय स्तर पर 2024-25 के मार्केटिंग सीजन में कुल मिलाकर 32.20 लाख टन सोयाबीन की खरीद को मंजूरी दी थी जिसके तहत मध्य प्रदेश में 13.60 लाख टन, महाराष्ट्र में 13 लाख टन, राजस्थान में 2.90 लाख टन, कर्नाटक में 1.00 लाख टन, गुजरात में 90 हजार टन तथा तेलंगाना में 50 हजार टन की खरीद का प्रस्ताव शामिल था। इधर, मप्र में अब कम भाव देखकर सिर्फ जरूरतमंद किसान ही सोयाबीन बेच रहे हैं। इंदौर मंडी में सोयाबीन में ऊंचे दामों पर प्लांटों की लेवाली बेहद कमजोर रहने और आवक अच्छी होने के कारण भाव में नरमी दर्ज की गई। सोमवार को प्लांट खरीदी भाव 4450/4500 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। सोया तेल में कारोबार सामान्य रहा। भाव में कोई खास परिवर्तन नहीं देखा गया। सरसों निमाड़ी 5700-5900 एवरेज सरसों 5500-5600 राईडा 5800-6000 सोयाबीन 4500 रुपये प्रति क्विंटल तक बोला गया।