मक्की - अब स्टॉक के लिए खरीदिए
मक्की के वर्तमान बाजार हालात पर नजर डालते हुए, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में इस साल उत्पादन और क्वालिटी दोनों में बढ़ोतरी हुई है। एथेनॉल की बढ़ी हुई खपत के कारण उत्पादक मंडियों में मक्की के भाव 300 रुपए तक बढ़ गए हैं। हरियाणा और पंजाब में एमपी और राजस्थान की मक्की की क्वालिटी के हिसाब से कीमतें 2450-2600 रुपए प्रति क्विंटल के बीच चल रही हैं। उत्पादक मंडियों में इस समय मक्की 2225-2300 रुपए प्रति क्विंटल के बीच बिक रही है, जबकि गोदाम पहुंच में 2300-2350 रुपए प्रति क्विंटल का व्यापार हो रहा है। इस बढ़ते बाजार को देखते हुए, स्टॉकिस्ट सक्रिय हो गए हैं, और अभी के हालात में बाजार में और वृद्धि की संभावना हो सकती है। हालांकि, इन भावों में एक बार माल बेचना सही होगा, क्योंकि अगले कुछ समय में कीमतों में और उतार-चढ़ाव हो सकता है।